हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन मे इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास पर ईरान मुखालिफ तत्वो के हमले और ईरान के झंडा का अपमान तथा ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप पसंदाना बयान के बाद तेहरान मे ब्रिटिश राजदूत को विदेश मंंत्रालय मे तलब कर लिया गया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय मे ब्रिटिश राजदूत को तलब करके इस्लामी गणतंत्र ईरान के सख्त ऐतराज़ से अवगत किया गया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के यूरोप विभाग के डायरेक्टर जनरल ने ईरान के दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी न करने मे ब्रिटिश पुलिस को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि दूतावास, दूतावास कर्मीयो, आम कर्मचारीयो और ब्रिटानिया मे ईरान के सभी दूतावास केंद्रो की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ब्रिटिश सरकार की है।
रिपोर्ट के अनुसार तेहरान मे ब्रिटिश राजदूत ने लंदन मे ईरान के दूतावास पर हमले को आपत्तिजनक बताया और कहा कि वह ईरान के ऐतराज़ से ब्रिटिश सरकार को शीघ्र अति शीघ्र सूचित करेंगे।
आपकी टिप्पणी